दातो के दर्द (Teeths Pain) के लिए रामबाण घरेलू उपचार (Home Remedies)

0
423

 

दांत का दर्द (Teeth Pain) किसी भी कारण से हो सकता है। दांतों की अच्छे से देखभाल ना करने से दांत में कीड़ा लगने, सड़न (Rot) और दांत दर्द (Teeth Pain) की प्रॉब्लम आ सकती है और अगर सही समय पर अगर ध्यान नहीं दिया तो ये दूसरे दांतों की बीमारिया का कारन भी हो सकता है| दांतों में दर्द तब होता है जब दांत के बीच के हिस्से को जिसे पल्प (Pulp) कहते है अगर उसमे कोई सूजन (Swelling) या कोई और चोट (Injury) लगती है। तो दांतों के इस हिस्से में कई नसे (Veins) होती है जो काफी संवेदनशील (Sensitive) होती है।

 

Toothache: Home Remedies, Causes, Relief for Sore Teeth

 

दांतो में कीड़ा का लगना, कैविटी (Cavity) का होना, दातो में इन्फेक्शन (Infection), दांत पूरी तरह से ना टूटना और मसूड़ों (Gums) के रोग कुछ ऐसे आम कारण है जो दांतो में असहनीय दर्द पैदा करते है। ऐसे रोगो से बचने के लिए जरुरी है कि दांतो की अच्छी तरह से सफाई की जाये और रोजाना ब्रश या नीम की दातुन करना चाहिए| दांतों का दर्द अगर बहुत तेज़ हो तो इसके लिए तुरंत उपचार की जरुरत होती है जिसके लिए हमें कई प्रकार की दवा लेते है। इसके अलावा हम दांत का कीड़ा या दर्द का निवारण घरेलू उपचार के कुछ नुस्खे अपनाकर घर पर ही कर आसानी से कर सकते है। आइए जानते है ऐसे ही कुछ नुस्खों के बारे में –

 

Sensitive Teeth: Causes, Treatments, and Prevention - Oral-B

जाने दांतो में होने वाले दर्द के कारण –

 

१. मसूडो में इन्फेक्शन होना

२. दंत में घाव बन जाना

३. दांत क्रैक हो जाना

४. दांत में कीड़ा लग जाना

५. पायरिया रोग हो जाना

६. दांत पीसते रहने से भी दन्त में दर्द बन सकता है

७. दांतों की सफाई ना रखना

दांत दर्द और कीड़े का घरेलू उपचार के देसी नुस्खे –

१. काली मिर्च और नमक –

दन्त दर्द का घरेलू इलाज के लिए काली मिर्च और नमक का नुस्खा बहुत असरदार होता है। काली मिर्च और नमक दोनों जीवाणुरोधी होने के साथ किसी भी तरह की सूजन को कम करने वाले होते है। इसलिए इन दोनों का मिश्रण दर्द से छुटकारा पाने में प्रयोग किया जाता है।

करामाती लाभ नमक-काली मिर्च के.... Slide 1

नमक और काली मिर्च बराबर मात्रा में लेकर आपस में ले और इसमें पानी की कुछ बुँदे डालकर पेस्ट बना ले। जिस भी दांत या जाड़ में दर्द है उस जगह पर ये पेस्ट लगाए और कुछ समय के लिए ऐसे ही लगा हुआ छोड दे। ये उपाय कुछ दिनों तक लगातार करने से दातो के दर्द में आराम मिलता है।

२. लहसुन से दांत दर्द तुरंत ठीक करे –

 

गर्भावस्था में लहसुन फायदा देता है या नुकसान, जानें एक्सपर्ट की राय - health-benefits-of-garlic-during-pregnancy - Nari Punjab Kesari

 

लहसुन एक चमत्कारी औषधि है जिसे हजारो सालो से कई स्वास्थ्य समस्याओ के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। लहसुन एक शक्तिशाली आयुर्वेदिक एंटीबायोटिक भी होता है जो कोई भी घाव भरने में मददगार होता है। दांत दर्द होने का भी एक प्रमुख कारण दांत में घाव होना है। दांत दर्द से छुटकारा पाने के लिए लहसुन का पेस्ट बनाए और उसे दर्द वाले हिस्से पर लगाए। 10-15 मिनट ऐसे ही छोड दे और उसके बाद हलके गर्म पानी से कुल्ला कर ले। गर्म पानी से कुल्ला करने से दांत में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे जिनकी वजह से इन्फेक्शन होता है। दांत दर्द के इस घरेलू उपचार क करते समय एक बात का ध्यान रखे की लहसुन पेस्ट ज्यादा मात्रा में ना लगाए। क्योंकि ज्यादा लहसुन लगाने से वहा जलन पैदा हो सकती है।

३. लौंग से दांत का कीड़ा से छुटकारा पाए –

 

Health Benefits Of Cloves: Beneficial For Getting Relief From Mouth Ulcers And Foul Smell, It Is Also Amazing For Toothache And Stomach | Benefits Of Cloves: मुंह के छालों और बदबू से

 

अगर आपके दांत में कीड़ा लगा है और आपको असहनीय दर्द हो रहा है तो लौंग आपने के लिए रामबाण उपाय साबित हो सकती है। लौंग में Anesthetic गुण होता है जो दर्द को एकदम से कम कर देता है। और दूसरा ये एंटीबायोटिक और एंटीबैक्टीरियल भी होता है जो दांत का इन्फेक्शन जड़ से ख़त्म कर देती है। 2 पूरी लौंग को मसल कर पेस्ट बनाए और उसमे कुछ बुँदे जैतून का तेल की डाले। और इस मिश्रण को दर्द वाली जगह पर लगाए, इससे आपको तुरंत दर्द से राहत मिलेगी।

४. मरुद की पत्तिया –

 

अमरूद की पत्तियां है शरीर के लिए बहुत फायदेमंद, जानें इससे होने वाले लाभ – Navyug Sandesh

 

ताज़ी अमरुद की पत्तिया से भी दांत दर्द का इलाज किया जाता है। अमरुद की पतियों कई ऐसे औषधीय गुण होते है जो दर्द कम करने में सहायक है। ये घरेलू उपाय तैयार करने के लिए 5-6 अमरुद की पत्तिया पानी में डालकर उबाले और उसमे थोडा नमक भी मिलाये। अब इसे कुछ समय के लिए थोडा ठंडा होने के लिए रख दे। जब पानी हल्का गर्म हो तब अच्छे से कुल्ला करे। इससे दातो के दर्द में आपको राहत मिलेगी |

५. व्हीटग्रास (Wheat grass) जूस –

 

10 Reasons To Drink Wheatgrass Juice Daily - Personalized Diet Plans

 

दांतो में सड़न और मसूड़ों में इन्फेक्शन से लड़ने के लिए व्हीटग्रास जूस भी एक अच्छा उपाय है। व्हीटग्रास स्वाभाव में एंटीबैक्टीरियल होता है जो संक्रमण समाप्त करने में फायदेमंद है। साथ में ये मुँह में मौजूद विषैले पदार्थो को भी अपने अंदर सौक कर लेता है जिससे हानिकारक बैक्टीरिया की ग्रोथ रुक जाती है। आप ये होम रेमेडी अपनी रसोईघर में ही बना सकते है। व्हीटग्रास का जूस निकले और उससे कुल्ला (Mouthwash) करे। अगर आप चाहे तो सीधा व्हीटग्रास चबा भी सकते है।

दांत दर्द की मेडिसिन नाम –

 

Amazon.com : TAJ Hing Asafetida Asafoetida Garlic Substitute | GMO-Free | No Salt | (21oz (1.3 LBS)) : Grocery & Gourmet Food

 

दांत में दर्द और दांत का कीड़ा के इलाज के लिए असाफोटीडा एक असरदार औषधि है। इसे दांत दर्द की आयुर्वेदिक दवा के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसमें कई ऐसे औषधीय गुण होते है जिनसे दांतों की सडन और सूजन दोनों में आराम पहुँचती है | इस आयुर्वेदिक रेमेडी को बनाना काफी आसान है। आधा चमच्च असाफोटीडा पाउडर में 2 चमच्च निम्बू का रस की मिलाये और इसे थोडा गर्म करे। अब इसे रुई के द्वारा दर्द वाले जगह पर लगाए, इससे आपको तुरंत दर्द में राहत महसूस होगी।

buy now - Frozen Ropes Syosset, NY

Previous articleकोरोना काल में तेजी से इम्यूनिटी बढ़ाने विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों (Rapidly increasing immunity in the corona period, vitamin C rich foods)
Next articleप्रतिरक्षा तंत्र को हल्दी वाले दूध से करे मजबूत, जाने बनाने की विधि (Booster your Immune System with Haldi Milk (Turmeric Milk) – Recipe

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here